आज पकड़ ही लिया उसे....वर्षों से कोशिश कर रहा था. कभी-कभी ऐसा होता है कि जीने की जद्दोजहद में पता ही नहीं चलता वक़्त का और उसकी धारा में हम बस बहते ही चले जाते हैं. आज सर्दी की गुनगुनाती अलसाई दोपहरिया में धूप का आनंद ले रहा था, जब उससे मिलने का मौका मिला. बरसों पहले जब माँ ने घर से निकल जाने को कहा था, तभी छोड़ दिया था उसे. सोचा था अब आगे जो भी होगा देखा जायेगा. बस, इसी देखा जायेगा में दो दशक कब खर्च हो गए, पता ही न चला. खैर, आज जब मिला हूँ तो चेहरे पर मेरे मुस्कराहट ही है. हाँ......शिकवे-शिकायतें तो हैं, पर मन नहीं माना कि इतना खूबसूरत मौका यूँ ही व्यर्थ कर दूँ. तो आज सोचा है बहुत सी बातें करनी हैं. सोच रखा है वो सब कह दूंगा, स्वीकार कर लूँगा वो सब, जो कई-कई परतों में दबा कर रख छोड़ा है........ अभी-अभी चंद्रा की आवाज़ सुनाई दी है, " थोडा फ्रूट लोगे अभी?" मेरा जवाब न मिलने पर भी वो कुछ फल ले ही आई है. ऐसी ही है चंद्रा. ना ना .....उसे दोष नहीं दे रहा हूँ. इतनी अच्छी पत्नी साबित हुई है वो. ज़िन्दगी के कितने ही वर्ष हमने अपनी गृहस्थी बसाने सँवारने में बिताये हैं. दो प्यारे बच्चे जैसे सारे खालीपन को भर देते हैं. और क्या चाहिए किसी को? फल खाता हुआ मैं अब भी मुस्कुरा रहा हूँ. उससे मिला जो हूँ आज. मेरी मिट्टी की जड़ें गहरी हैं. कहीं-कहीं तो इतनी गहरी कि लगता है जैसे ज़मीं ही उखाड़ डालेंगीं. पर इन्ही से तो वो फूल भी मिले हैं जो मेरे आँगन को महकाते हैं. तो, मैं मुस्कुरा रहा हूँ. ज़ख्मों का दर्द तो है, पर मेरी बगिया का यह पेड़ कितना भरा पूरा है. इसे देख कर मैं भला क्यों न खुश होऊँ? हाँ, तो मैं कह रहा था, आज उससे मिला तो अच्छा लगा. मन भर कर बात की. ऐसा लगा इतना बोलूं कि कुछ कहना बाकी न रहे. ऐसी मीठी धूप, अलसाया सा मैं. जीवन जैसे धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार कम कर रहा था. सब कुछ रुका-रुका सा, थमा-थमा सा. सुकून भर देने वाला एहसास. "शाम को मूवी देखे तो कैसा रहेगा?" सुन कर चंद्रा भी खुश हो गयी थी. "हाँ, बच्चों को भी तैयार कर लेते हैं और हाँ, खाना बाहर ही खायेंगे." आज ऐसा लग रहा है कि उसके आने से जीवन बदलने लगा है. सब कुछ अच्छा लगने लगा है. शायद चंद्रा ठीक ही कहती है कि मैं अब चिडचिडा सा नहीं रहता और गुस्सा भी अब कम आता है. उसे भी शायद यह मालूम ही है कि यह मेरी उससे मुलाकात का ही नतीजा है. खुद से ही जो मिला था आज मैं.
Saturday, 18 February 2012
Friday, 9 December 2011
रात के आकाश के राजा हो तुम----- किस तरह मेरे शहर के वातावरण में प्रकृति पर व्यावसायिक गतिविधियाँ हावी हो रही हैं, उसी सोच को अपने शब्दों में व्यक्त करना चाहा है , इस कविता में ....
सूरज जब अपनी रोशनी खोने लगे
हवा में जब सरगोशियाँ होने लगे
पंछी घरोंदों को जब लौटने लगें,
धीरे से, चुपके से बैंगनी आस्मां में
दिखा देते हो तुम चमत्कार.....
इतराते हुए, बल खाते हुए
मुस्कुराते हुए, इठलाते हुए
चमकते हो, दमकते हो
अपनी खूबसूरती दर्शाते हुए
करते हो सबको बेक़रार........
गगन का चाँद तो नहीं हो ना तुम?
बस एक 'मर्सेदीस' का 'लोगो' ही तो हो!
Wednesday, 30 November 2011
Full Circle
यह कोई आज की बात नहीं है. और कुछ ऐसा भी नहीं हुआ है कि ख़ास तौर पर इसका जिक्र किया जाये; पर ऐसा हुआ है कई दशकों बाद. हैरानी की बात कहें या जीवन का सत्य ....पर सच यही है. मुझे याद है वो गुड़िया जैसी छोटी सी लड़की नीले रंग का फ्रिल वाला फ्राक पहने एक गीत गुनगुनाती हुई. उस धरती से पहचान करती हुई, जिससे उसे बाद में प्रेम हो गया था. संसार के लिए उसकी आँखों में प्रश्न नहीं थे- सिर्फ जिज्ञासा थी, कौतुहल था. संध्या समय गगन के रंगों का बदलना देखती थी वो. छत पर रात को ठंडी सफ़ेद चादरों पर लेटी चाँद और तारों से बात करती थी. छूना चाहती थी उन्हें. चिड़ियों का कलरव सुनना उसे भाता था. फूलों के रंगों को अपनी ड्राइंगबुक के पन्नों पर उतारना चाहती थी. कभी अपने कमरे की खिड़की की सींखचों से झांकती, तो कभी खुली छत पर जाती, जैसे प्रकृति के रंगों में डूबी थी वो. हाँ, पिताजी की शेर-ओ-शायरी का भी असर था उस पर. हर शब्द को ध्यान से सुनना, समझना और फिर उस कथनी के मूलरूप को जानना उसका शौक था. इसी तरह प्रकृति और शायरी उसकी सोच का हिस्सा बन गए थे. चार वर्ष की आयु थी तब उसकी. और आज जब जीवन की बहुत सी घटनाओं और दुर्घटनाओं की साक्षी बन चुकी है वो, उसे समझ में आता है कि अब एक जीवन-चक्र पूरा हो चुका है. परन्तु एक बात जो आज भी नहीं बदली है- उसका वही कौतुहल और जिज्ञासा. चिड़ियों का चहचहाना, आकाश का रंग बदलना, शब्दों को यहाँ वहां टिका कर एक रूप देना....आज भी उसे यह सब विस्मित करता है.
नहीं नहीं, कोई कहानी नहीं है ये! आप भी सोच रहे होंगे कि किसी के जीवन का यात्रा वृतांत शुरू होगा अब. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ये तो बस एक संवाद है और इसकी व्याख्या यही है कि संसार के नियम, करम एक तरफ हैं जिसमें घटित घटनाओं से व्यक्ति की पहचान बनती है, साथ ही एक और बड़ा सच भी कि जिस व्यक्तित्व को ले कर इंसान पैदा होता है, जिंदगी की भागदौड़ में उसे कभी-कभी खो भी देता है..... और जब अपने आप से उसकी मुलाकात होती है तो उसका अद्भुद प्रभाव होने लगता है. इसीलिए कहा है कि एक जीवन चक्र पूरा हुआ अब मेरा . अपने आप से पहचान हुई है आज.
Thursday, 10 November 2011
Friday, 21 October 2011
कहना है ....
रुके रुके से हो
खामोशियों से घिरे हो
थोड़ा चल के तो देखो
सफ़र के साथी से
कभी मिल के तो देखो.
शिला पर शिला से खड़े हो
आँखों में नीर भरे हो
इस बहती धारा को
यूँ ही छू कर तो देखो
रास्तों की रवानियों पे
ज़रा चल के तो देखो.
कुछ अपने पल....(मन से हुई बात ......)
"कुछ अपने पल"(मन से हुई कल बात)
बात हुई कल उन से
लगे कुछ उदास से
मैंने पूछा तो बोले-
बंद कोठारी में रहता हूँ,
रोशनी को तरसता हूँ,
अकेला हूँ सालों से,
कोई साथी ढूंढता हूँ
तुमने दस्तक दी आज
जगी मुझमें इक आस
बैठो मेरे पास दो घड़ी
बतिया लें तुमसे अनकही।
कहूँ क्या, कैसे, हैरान हूँ
कुछ कहने को नादान हूँ
पा लूं तुमको जो इस पल
मैं भी जी लूं कुछ अपने पल।
चलो कुछ बात करें
जीवन की किताब के
आओ कुछ पन्नें पलटें
तुम सिर्फ कहो, हम सिर्फ सुनें।
तारीखों की डोर पे
सालों का हिसाब है
भटके हुए सायों का
यही तो अंदाज है।
जंजीरों में बँधा है जो
ये कलुषित प्रतिबिंब
आजाद करो अब इसे
पाओ जीवन सुगंध।।
Wednesday, 10 August 2011
SITUATIONS
Situations sometimes have a way of seeming
IMPOSSIBLE
BUT.....
Things have a way of working out
If only you can keep believing.......
Believing in your dreams....
'In what YOU want' and not settling for
'anything else' than 'what YOU know is right for you'.
Believing in your strength!
In the faith of YOUR convictions!
In the voyage to go on.....
even when it is or would be
So much easier to quit.....
IMPOSSIBLE
BUT.....
Things have a way of working out
If only you can keep believing.......
Believing in your dreams....
'In what YOU want' and not settling for
'anything else' than 'what YOU know is right for you'.
Believing in your strength!
In the faith of YOUR convictions!
In the voyage to go on.....
even when it is or would be
So much easier to quit.....
Subscribe to:
Posts (Atom)
My window view
Looking out of My window I see wonder; Cease to think of The distressing Evocation of The current Juncture. I lived a few Delightful Mom...
-
लफ्ज़ रास्ता ढूँढते हैं...... किसी लबलबाते, लरज़ते आब-ए-दरिया से.. गहरी, अँधेरी, बेचैन, बंद गुफाओं से.. कुलबुलाते, फुसफुसाते, फड़फ...
-
A Scene From My Window प्रगाढ़ विचार ____________ सुनो....
-
कुछ यूँ छू गई अदा-ए-पुर्सिश-ए-यार की के आरज़ू बढ़ती गई उनसे मुलाकात की।।