A Scene From My Window
प्रगाढ़ विचार
____________
सुनो...
कुछ कहूँ?
.
.
.
वृहत झरोखा, मंजुल दृश्य
द्वितीय तिथि, शुक्ल पक्ष(31st Dec 2016)
महीन सुधाकर, तारकमंडल
हरी दूब पर विराट तरुवर।
मौन विभावरी, चंद्र ज्योत्स्ना
संध्या सितारे, नवग्रह वृंद
शुभ्र दिवस, स्वर्णिम सूरज
नीलाभ गगन, मृदुरूप सारंग।
दिनकर कंचन, सुरम्य जगत
कलरव पंछी, सिंदूर दमक
मुदित हृदय, सौरभ आभा
नववर्ष नमन, नव अभिनंदन।।
No comments:
Post a Comment