Monday, 13 August 2018

#अनुभूति
#छोटीसीखुशी
#सरल

सांझ के रंगों में
बहती बयार
उड़ते बादलों के
बदलते आकार
सिंदूरी क्षितिज पर
पंछी परवाज़
झूमते वृक्ष और
खिलते गुलाब
सावन की बूंदें
परिमित बरसात
हर सूं है बिखरा
जादू बेहिसाब
©Indu


No comments:

 अनुशासनहीनता, अराजकता* और अनैतिकता** के उन असंख्य अवशेषों*** को तेजस्वी प्रकाश में बदलने की शक्ति इस ब्रह्मांड की दिव्यता**** है समय और स्थ...