Wednesday, 10 July 2019

उस दैवी शक्ति ने किया था
यह वरदान जब निश्चित
माँ बनी थी मैं, तुम्हारे
जादुई आकर्षण से मोहित।

कुछ हँसी, कुछ चोट, कुछ क्षति
कुछ पीड़ा, कुछ कष्ट और उपहति
तब सीखा तुमने सूत्र नव नूतन
हर दिन अनुभव, हो हर दिन अनुपम।

मेरे कंठहार, मेरे शीश मुकुट
निश्चल नंदन, सौम्यता संपन्न
बनो ऊर्जा के तुम शक्ति स्तंभ
जीवन पथ उन्नत, भेदो भय को
हर संकट, हर बाधा से निकलो।©

Monday, 17 June 2019

May you never forget to listen
The sounds of silence
Warm and restful
Pleasant and cheerful....
Those soothing layers of misty hue
Spreading across that fictitious cue

#KaafiaMilaao
नैनों में प्यार, लबों पे इनकार
खामोश तकरार, बहार पुर-बहार
कितने संसार, एक कमरे में....।।





महीना आषाढ़, गर्मी से बेज़ार
बारिश का इंतज़ार बे इख्तियार
ये रंग-ए- कायनात
कितने संसार, एक कमरे में...।।



Saturday, 8 June 2019



My Little Plant

I see you through my glass window
You shine bright and swiftly grow

Firmly fixed to the patched meadow
Aiming high, well grounded though

The very process of your living
Extends the season we call spring

Gaining fruits and flowers is not the aim
Glimmering in my soul is my only claim
©®Indu Kriti

Thursday, 22 November 2018

हवाओं का रुख न देखिए
सुलझाइए दिल की गिरह
मौसम तो बदलते ही हैं
उनकी अदा ए हुस्न की तरह©
7th nov 2017

Thursday, 25 October 2018

रात की आंखों में सपने सा चाँद
दुल्हन के माथे के टीके सा चाँद
अपनी ही रोशनी में भीगा सा चाँद
विरह की रातों में जागा सा चाँद
भीगी सी पलकों में आँँसू सा चाँद
तारों की महफिल में तनहा सा चाँद...

Friday, 24 August 2018

तेरे औज ए ख़याल के कायल हैं हम ऐ हमनफ़स
पर मेरे मिजाज़ ए शहर पे तू इस तरह तो तंज़ न कर
8/16.

My window view

 Looking out of  My window I see wonder; Cease to think of The distressing Evocation of The current  Juncture. I lived a few Delightful  Mom...