उसकी फटी चादर पर पड़े चंद सिक्कों की तरह
पुरानी यादों की चमक ने उसे मुस्कुराना सिखाया था
झुकी नज़र जो बस देखती थी बढ़ते कदमों के निशां
आज उसने अपनी ही ज़िद्द में सर ऊँचा उठाया था
अपने ख्वाबों की एहमियत का अंदाजा हुआ है उसे
उसकी आँखों की चमक ने कई बार ये जताया था
उसकी रुह के एहसास को छुआ था कभी
बस एक बार किसी ने गले लगाया था
_______________________________________
*उसकी फटी चादर पर पड़े चंद सिक्कों की तरह
पुरानी यादों की चमक ने उसे मुस्कुराना सिखाया था...
बढ़ती उम्र की कुंचित लकीरों में
आज उसने जीवन का मर्म पाया था।।**
पुरानी यादों की चमक ने उसे मुस्कुराना सिखाया था
झुकी नज़र जो बस देखती थी बढ़ते कदमों के निशां
आज उसने अपनी ही ज़िद्द में सर ऊँचा उठाया था
अपने ख्वाबों की एहमियत का अंदाजा हुआ है उसे
उसकी आँखों की चमक ने कई बार ये जताया था
उसकी रुह के एहसास को छुआ था कभी
बस एक बार किसी ने गले लगाया था
_______________________________________
*उसकी फटी चादर पर पड़े चंद सिक्कों की तरह
पुरानी यादों की चमक ने उसे मुस्कुराना सिखाया था...
बढ़ती उम्र की कुंचित लकीरों में
आज उसने जीवन का मर्म पाया था।।**