Wednesday, 16 March 2016
Monday, 11 January 2016
Saturday, 12 December 2015
Tuesday, 8 December 2015
Thursday, 3 December 2015
सुबह की हल्की ठंडी धूप
और बहती हुई गुनगुनी बयार
उस पर यूँ के जैसे कहीं दूर
कोई गा रहा राग बहार।
सरसराती सी आहट यूं गुज़री है करीब से
जैसे हवा की सरगोशियों ने कुछ कहा है
कुछ छन्न सा टपका है पास ही कहीं!
तेरे आने का पैगाम तो नहीं आया है ?
वो अठखेलियां करती नन्ही गिलहरी
ये धीरे से लहराता पीला गुलाब
उस पपीहे की धीमी धीमी गुंजन
इशारा करती कोई मधुर सी आहट।
मेरे घर के उस गरम कोने में
कल एक सूरजमुखी खिला है।।
और बहती हुई गुनगुनी बयार
उस पर यूँ के जैसे कहीं दूर
कोई गा रहा राग बहार।
सरसराती सी आहट यूं गुज़री है करीब से
जैसे हवा की सरगोशियों ने कुछ कहा है
कुछ छन्न सा टपका है पास ही कहीं!
तेरे आने का पैगाम तो नहीं आया है ?
वो अठखेलियां करती नन्ही गिलहरी
ये धीरे से लहराता पीला गुलाब
उस पपीहे की धीमी धीमी गुंजन
इशारा करती कोई मधुर सी आहट।
मेरे घर के उस गरम कोने में
कल एक सूरजमुखी खिला है।।
Subscribe to:
Comments (Atom)
अनुशासनहीनता, अराजकता* और अनैतिकता** के उन असंख्य अवशेषों*** को तेजस्वी प्रकाश में बदलने की शक्ति इस ब्रह्मांड की दिव्यता**** है समय और स्थ...
-
राज़ कैफे-जिंदगी का यही है मेरे यारां के बेइख्तेयारी में ही गुनगुनाने की अदा पाई है।।
-
रात की आंखों में सपने सा चाँद दुल्हन के माथे के टीके सा चाँद अपनी ही रोशनी में भीगा सा चाँद विरह की रातों में जागा सा चाँद भीगी सी पलको...
-
मेरे गिरते लरज़ते वजूद को पहचान देने वाले यूँ ही बने रहना मेरे हौसला बुलंद रहनुमा तुम... कि मैं भी गुरूर था किसी का ख़ाकिस्तर होने से प...
