शायर नहीं हूँ मैं
बस यूँ बिखरते पलों को
शब्दों का लिबास पहना देती हूँ ;
मेरे दिल की बस्ती में
दस्तक देता है जब ख़याल कोई
उन्हीं गुज़रते लम्हों को सहेज लेती हूँ;
अंदाज़-ऐ-बयां ही कुछ ऐसा है
साँसों के पन्ने पलट कर, बस
ज़िन्दगी की किताब लिखती हूँ।
बस यूँ बिखरते पलों को
शब्दों का लिबास पहना देती हूँ ;
मेरे दिल की बस्ती में
दस्तक देता है जब ख़याल कोई
उन्हीं गुज़रते लम्हों को सहेज लेती हूँ;
अंदाज़-ऐ-बयां ही कुछ ऐसा है
साँसों के पन्ने पलट कर, बस
ज़िन्दगी की किताब लिखती हूँ।