Thursday, 16 March 2017

#शनिवार_शायरी
#अभिव्यक्ति

विचार का व्योम से
विवेक का दृष्टिकोण से

सौंदर्य का अलंकार से
अस्तित्व का आभार से

वाणी का कृत्य से
स्नेह का हृदय से

गूढ़ता का भेद से
समय का रेत से

रीति का काल से
समझ का सवाल से

पर्व का आयोजन से
वचन का प्रयोजन से

शून्य का ज्ञान से
अहं का मान से

माता का अपत्य से
सत्य का तत्व से

दृष्टि का ध्यान से
वक्ता का व्याख्यान से

अभ्यंतर संवाद अभी बाकी है…..
सृष्टि से साक्षात्कार अभी बाकी है…..


*व्योम- ethereal/celestial energy which fills all the spaces(here)
*कृत्य- act
*अपत्य - offspring
*तत्व - fact
* अभ्यंतर- internal

No comments:

 अनुशासनहीनता, अराजकता* और अनैतिकता** के उन असंख्य अवशेषों*** को तेजस्वी प्रकाश में बदलने की शक्ति इस ब्रह्मांड की दिव्यता**** है समय और स्थ...