Wednesday, 14 September 2016

ये तो आज यूँ भी होना ही था
भाषा में भाव संजोना ही था
चलो, अच्छा है, ऐ हिंदी
तेरे नाम का चर्चा हुआ है,
आखिर तुझे सीमितता के
चक्रव्यूह में खोना भी तो न था।

#हिंदी_दिवस

No comments:

 अनुशासनहीनता, अराजकता* और अनैतिकता** के उन असंख्य अवशेषों*** को तेजस्वी प्रकाश में बदलने की शक्ति इस ब्रह्मांड की दिव्यता**** है समय और स्थ...