Saturday, 16 April 2016

चाँद उस रात कहीं न था। उसकी ग़ैर हाज़िरी खल तो रही थी मगर, कई मर्तबा यूँ भी तो होता है न कि किसी के न होने से, कई औरों के होने का एहसास ज़्यादा महसूस होता है। तो कल चाँद तो नहीं था पर तारों को आफ़ाक़ के उस बड़े से थाल में बिखरा हुआ पाया।

खामोश तन्हा अँधेरे रास्तों पर चलते कदमों की आहट और कुछ हल्की सरसराहटों के बीच जब उस छोटे से पुल के दाईं तरफ गुलाबों की पैदावार को देखते हुए हम गुज़रे तो हवाओं में घुली उनकी महक माहौल को और रूमानी बना रही थी। कहीं दूर से कुछ दबी आवाज में आने वाली आहटें और कभी खिलखिलाती ठिठोलियाँ....ये वो कारवां था जो उस अमावस की रात को मेहरौली के इतिहास और उसके जादू से रूबरू होने जा रहा था। और इसकी रहनुमाई कर रहे थे...असरदार, गहरी और करिश्माई आवाज़ के मालिक हमारे क़िस्सा गो आसिफ खान देहलवी।
उस रात की पहचान ही थी आवाज़ें। आवाजें ही ज़रिया बनी थीं एक दूसरे से पहचान का...कुदरत से पहचान का। कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि जिन भूली बिसरी कायनातों से हम बिछुड़ चुके थे, आज फिर से उनसे मुलाकात हुई है।

दरख्तों के सायों से झांकता आसमान और हमसे बात करने को बेकरार बेहिसाब तारे... हाँ, वो झिंगुर भी जो अपनी आवाज़ से ही अपने होने का पता दे रहे थे। कुछ रूहानी रिश्ते और कुछ उस इतिहास के बचे खुचे से निशां जैसे आज कुछ कहना चाह रहे थे।

अशरफ़ कात्यानी की एक और मुलाकात के साथ वो हरी ठंडी दूब की नर्मी का एहसास और उस सूखे पेड़ की ओट से झांकता दिल्ली का गूरूर, वो मीनार, देखो आज भी आसमान छू रहा था।

No comments:

My window view

 Looking out of  My window I see wonder; Cease to think of The distressing Evocation of The current  Juncture. I lived a few Delightful  Mom...