Monday, 5 November 2012

कुछ दिल ने कहा

मेरे शऊर के मौसम ने रंग बदला है आज 
के संभले  हुए अलफ़ाज़ देखो,  धूप में बिखरे हैं ....
             ---------------------

फासलों में हौसला नहीं , के छीन लें मेरी मुहोब्बत मुझसे 
इन आते-जाते लम्हों में ही, ज़िन्दगी गुज़ार ली हमने l 
              ----------------------

तेरी नज़रों का असर कुछ इस तरह हुआ हम पे 
के वक़्त यूँ ही गुज़र गया, कुछ कह न सके हम। 
              -----------------------

बहुत रोका लेकिन, निकल ही आये कमबख्त आंसू 
उनकी याद में हमने ऐसी भी गुस्ताखियाँ की हैं l 
              
              ------------------------

न गिला कर ऐ हमनवां अपनी तकदीर से,
बाजारे- वफ़ा में दोस्त कहाँ मिला करते हैं l 

No comments:

 अनुशासनहीनता, अराजकता* और अनैतिकता** के उन असंख्य अवशेषों*** को तेजस्वी प्रकाश में बदलने की शक्ति इस ब्रह्मांड की दिव्यता**** है समय और स्थ...